डीपीआरओ की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से हुई पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०) डीपीआरओ प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने 15 वें वित्त आयोग अन्तर्गत व्यय राशि, पंचायत सचिवालय के प्रतिदिन खुलने और रोस्टर के अनुरूप कर्मियों की उपस्थिति की स्थिति, आदर्श पंचायत सचिवालय की स्थिति, बायोमैट्रिक उपस्थिति, जलमीनार/ चापाकल की मरम्मती, टैंकर क्रय एवं संचालन की स्थिति, विद्यालय/ आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडवाश यूनिट का निर्माण, विद्यालय/ आंगनबाड़ी केंद्र/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता, विद्यालय/ आगंबाड़ी केंद्रों में वाटर फिल्टर का अधिष्ठापन एवं रॉयल्टी डीएमएफटी / लेबर सेस, पंचायत से निर्गत जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र के अभिलेख संधारण की स्थिति, पंचायत सहायक एवं मोबिलाइजर के पंचायत सचिवालय में बैठने एवं कार्य किए जाने की स्थिति, पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन की स्थिति, पंचायत द्वारा संधारित सभी पंजों के अद्यतन की स्थिति एवं पंचायत सचिव की सेवा पुस्त के अद्यतन की स्थिति से संबंधित समीक्षा कर पदाधिकारियों एवं मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उक्त बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।