सेवा और समर्पण का उत्सव: रेडक्रॉस सिंगरौली द्वारा मनाया गया विश्व रेड क्रॉस एवं थैलेसीमिया दिवस

सिंगरौली : इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा डीडीआरसी भवन के सभागार में विश्व रेड क्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें जिले की 28 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को रक्तदान शिविरों में विशेष योगदान हेतु एवं सी एस आर के माध्यम से रेडक्रॉस को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए सम्मानित करने का कार्य किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस नागेश,रेड क्रॉस चेयरमैन एस.डी. सिंह, एन टी पी सी विंध्याचल के मानव संसाधन विभाग प्रमुख राकेश अरोड़ा,अनुराग मोदी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. जैन एवं वाइस चेयरमैन श्री गोविंद प्रसाद पांडे की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।