पीलीभीत में आतंकियों का एनकाउंटर करनेवाली पुलिस टीम की बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा
पीलीभीत के पूरनपुर में तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद खालिस्तान समर्थक पन्नू और नीटा ने बदला लेने की धमकी दी थी। इसके बाद पूरे मामले पर गंभीरता बरती जा रही है। पीलीभीत एनकाउंटर पर आतंकी पन्नू और नीटा के धमकी भरे वीडियो के बाद शासन स्तर से भी पूरे मामले को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। उच्च अधिकारी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हैं। पीलीभीत जिले के अफसरों से पल-पल की अपडेट ली जा रही है। माना जा रहा है कि धमकीभरा वीडियो आने के बाद शासन स्तर से आतंकियों का एनकाउंटर करनी वाली टीम की सुरक्षा बढ़ाई सकती है। पूरनपुर में 23 दिसंबर की सुबह पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू व केजेडएफ के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने धमकी भरे वीडियो जारी किए।
बदला लेने की बात कही गई। इसके बाद से शासन स्तर से गंभीरता बरती जाने लगी। पीलीभीत में घटना से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है। बरेली जोन के अफसर भी पल-पल की जानकारी जुटा रहे हैं। माना जा रहा है आतंकियों के पूरनपुर आने के पीछे मददगारों का हाथ हो सकता है। पुलिस के अलावा कई बड़ी एजेंसियां इस दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं। बताया जाता है कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए शासन स्थिति के आधार पर एनकाउंटर करने वाली टीम की सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है। टीम में एसपी अविनाश पांडेय के अलावा 10 पुलिस कर्मी शामिल रहे थे। पीलीभीत, बरेली और लखीमपुर एटीएस के रडार पर-मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के मामले में पुलिस के साथ एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) भी सक्रिय है। आतंकियों के पूरनपुर तक आने की स्थिति और उनके मददगारों की तलाश की जा रही है। इसको लेकर पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के अलावा एटीएस की टीम पड़ोसी जनपद लखीमपुर और बरेली में भी आतंकियों के तार को तलाशने में जुटी हैं। टीमें अलग-अलग इलाकों में जांच कर रही है। जिले में बढ़ाई चौकसी, पुलिस अलर्ट-आतंकी पन्नू के धमकी भरे वीडियो के बाद जनपद में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रमुख मार्गों के अलावा बॉर्डर क्षेत्र में पुलिस को अलर्ट किया गया है। गश्त के साथ ही वाहनों की जांच की जा रही है। पीआरवी को भी हर गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। अमरिया-मझोला के उत्तराखंड बॉर्डर, माधोटांडा से खटीमा मार्ग, सेहरामऊ उत्तरी, हजारा क्षेत्र में भी जांच तेज की गई है। इसके अलावा पड़ोसी जिलों की सीमा पर भी पुलिस अलर्ट है।