राज्यसभा सांसद अजीत कुमार भुइयां ने किया सभी से भारतीय सेना के अभियानों में बिना शर्त समर्थन देने का आह्वान।

पंकज नाथ,
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
असम: से राज्यसभा सांसद अजीत कुमार भुइयां ने सभी भारतीय नागरिकों से पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किए गए सैन्य अभियानों का बिना शर्त समर्थन करने का आह्वान किया है। यह आह्वान सांसद भुइयां ने मीडिया को भेजे एक बयान में किया । बयान में सांसद ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव का मुख्य कारण 22 अप्रैल का नृशंस आतंकवादी हमला है , जिसमें हमारे देश के 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसमें कोई शक नहीं है कि पेहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ था। हमारी धरती पर बाहर से आए आतंकवादी बिना किसी कारण के 26 लोगों को झटका देंगे और यह कभी संभव नहीं है कि हम हाथ जोड़कर बैठें। इसलिए 7 मई की सुबह हमारी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया और मुंहतोड़ जवाब दिया। इस समय हर देशभक्त व्यक्ति को हमारी सेना के पीछे खड़ा होना चाहिए। उनका समर्थन किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि हमारे सुरक्षा बल आतंकवाद का खात्मा करें। सांसद अजीत कुमार भुइयां ने कहा कि सभी देशभक्त नागरिकों के लिए यह समय की मांग है कि वे हमारी सेना के इस अभियान का बिना शर्त समर्थन करें।