सीकर

आज होगा कल्याण धणी का महाअभिषेक व पूर्णाहुति, कल मनाया जाएगा नारद जन्मोत्सव।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

सीकर। श्री कल्याण धाम मन्दिर परिसर में 10 मई से चल रहे चार दिवसीय पाटोत्सव महोत्सव(स्थापना दिवस) के तहत रविवार को निकली निशाना पदयात्रा व हुई नृसिंह लीला।
विस्तृत जानकारी देते हुए महन्त विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया की 10 मई से चल रहे चार दिवसीय पाटोत्सव महोत्सव व मन्दिर स्थापन दिवश के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हों रहे जिसके तहत आज रविवार को मन्दिर परिसर में दिन भर पूजा अर्चना व अनुष्ठान हुये एवं सायंकाल 5 बजे विशाल निशान पदयात्रा राधा दामोदर मन्दिर परशुराम पार्क से रवाना होकर शीतला चोक, जाट बाजार, बावड़ी गेट, घण्टाघर सहित शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कल्याण धाम पहुची व समस्त भक्त गणों ने भगवान को निसान अर्पण किये यात्रा का जगह जगह भक्तो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया
ततपश्चात भगवान नृसिंह लीला का सजीव मंचन आमंत्रित कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें भगवान ने हिरण्यकश्यप वध कर भक्त प्रहलाद को आशिर्वाद दिया सभी भक्तो ने भगवान कल्याण व नृसिंह के जयकारों के साथ महाआरती की।

आज सोमवार को मुख्य कार्यक्रम होगा जिसके तहत प्रातः 10 बजे से सस्वर मंत्रोच्चार से विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना व कल्याण धणी का महाअभिषेक कराया जाएगा, यज्ञआहुतियो के साथ 12 बजे महायज्ञ(हवन) की पूर्णाहुति होगी एवम दोपहर 12 ,15 बजे महाआरती के बाद महाप्रसादी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों व बधाई महोत्सव की शुरूआत हो जाएगी जिसमें आमंत्रित कलाकार राधा कृष्ण रासलीला, शिव पार्वती, राम- हनुमान, कृष्ण सुदामा चरित्र व अन्य भजनों पर आधारित सजीव झांकियो का मंचन करेंगे।

सयोजक रवि शर्मा ने बताया की कल 13 मई मंगलवार को नारद जन्मोत्सव भी मन्दिर परिसर में धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे देश के चौथे स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकारो का सम्मान व कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12,05 बजे से होगा, पूजा अर्चना के साथ भगवान नारद की महाआरती होगी।
कार्यक्रमो में शेखावाटी सहित देश व प्रदेश भर से सन्त महात्माओ,राजनेताओं, गणमान्यजनों सहित भक्तो का सानिध्य व समागम हुवा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button