मथुरा में अधिवक्ता ने फांसी लगाकर गंवाई जान
NPT मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी बीती रात में बिजली विभाग के पूर्व एक अधिवक्ता के द्वारा फांसी पर लटक कर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आत्महत्या की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात लगभग 55 वर्षीय बृजेश दीक्षित ने अपने निवास स्थान अशोक विहार में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदर मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बताते हैं कि मृतक की पत्नी व बच्चे जयपुर में रहते थे और वही शिक्षा अर्जित कर रहे थे। किन कारणवश उन्होंने आत्महत्या कर ली इसकी जानकारी पुलिस कर रही है। सूचना मिलते ही मृतक के परिवारजन भी आ गए। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। बताया जाता है कि मृतक बिजली विभाग में अधिवक्ता रहकर कार्य कर चुके है।