ललितपुर

भक्त प्रहलाद की रक्षा को भगवान ने लिया था नृसिंह अवतार-गंगादास महाराज

श्रीलक्ष्मीनृसिंह मन्दिर में श्रद्धा भाव से हुआ भगवान का महाअभिषेक

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

ललितपुर । मोहल्ला तालाबपुरा में स्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मन्दिर में परम पूज्य गंगादास महाराज के पावन सानिध्य में रविवार को दोपहर 12 बजे लक्ष्मी नृसिंह भगवान का महाअभिषेक किया गया एवं 1 हजार कमल पुष्पों से भगवान का सहस्त्रार्जन अगाध श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर दिव्य उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी संतों एवं हरि भक्तों ने भगवान के दर्शन कर धर्म लाभ लिया।

इस मौके पर श्रीलक्ष्मी नृसिंह मन्दिर के महंत गंगाादास जी महाराज ने एक धर्मसभा को संबोधित करते हुये कहा कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को स्वाति नक्षत्र में सोमवार के दिन भक्तराज श्री प्रहलाद जी महाराज की रक्षा करने के लिए एवं अपने भक्त प्रहलाद को अभय प्रदान करने के लिए श्री नृसिंह भगवान अवतार हुआ था। आस्तिक भक्तों को भगवान का प्रायः दर्शन सुलभ हो जाता है पर श्री प्रहलाद जी महाराज ने घोर नास्तिक को श्री नृसिंह भगवान का दर्शन कराया। यह एक विशेष बात है। नृसिंह भगवान की उपासना करने से कोई भी घर में बाधा नहीं आती है और न ही नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को भगवान नृसिंह का प्रतिदिन पूजन अवश्य करना चाहिए नृसिंह भगवान का अवतार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में हुआ था और सायं काल हिरणकश्यप को एक-एक वरदान याद करा कर भगवान ने उद्धार किया था। प्रहलाद ने भगवान की स्तुति करके भगवान को प्रसन्न किया एवं भगवान ने प्रहलाद महाराज को अभय प्रदान किया। इस मौके पर अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button