चोरी गयी 09 नग भैंसेा को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस अधीक्षक दिशा निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. परस्ते व कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार के.पी. सिंह द्वारा चोरी गयी 09 अदद भैंस को 06 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया।
मिली जानकरी में बताया गया कि दिनांक 13.05.2025 को फरियादी शिवधारी बियार पिता स्व. रामकिशुन बियार उम्र 50 वर्ष निवासी जरौधी पुलिस चौकी खुटार थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) का उपस्थित चौकी आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि इसकी 09 नग काली भैंसे कुल कीमती 2,90,000/- रुपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये हैं। उपरोक्त मामला धारा 303(2) बीएनएस का पाये जाने से अपराध क्र. 566/25 धारा 303(2)
बी.एन.एस. का कायम कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 1. हसीमुद्दीन अंसारी पिता निजामुद्दीन अंसारी उम्र 21 वर्ष, 2. सतेन्द्र कुमार दुबे पिता बबुआराम दुबे उम्र 19 वर्ष, 3. करामत हुसैन पिता रुस्तम अली उम्र 19 वर्ष सभी नि. ग्राम खुटार थाना बैदन जिला सिंगरौली (म.प्र.) की सतत पता तलाश कड़ी मशक्कत के बाद ग्राम ढेकी थाना बैढ़न से चोरी गया मशरुका 09 अदद भैंस को 06 घण्टे के अन्दर बरामद किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया।
उक्त कार्रवाई में उनि. के.पी. सिंह, सउनि मुनीन्द्रदेव पाण्डेय, प्र.आर.रावेन्द्र सिंह, प्र.आर.गजराज सिंह, आर. प्रदीप राठौर, आर. बीरबहादुर सिंह, आर.गौरव यादव, आर राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।