मुरादाबाद
साइबर क्राइम पुलिस ने वापस कराये ऑनलाइन ठगी के पचास हजार रुपए

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद । साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन खाते से ठगे हुए पैसे वापस कराये वादिनि निवासी एकता कालोनी थाना मझोला जनपद मुरादाबाद के बैंक खाते से 50,000/- रूपये की ठगी हो गयी थी, जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक (अपराध)/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम जनपद मुरादाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे साइबर अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम द्वारा वादिनि के साथ की गयी ऑनलाइन ठगी के खाते से गया सम्पूर्ण पैसा पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।
पीड़ित के खाते से गया पैसा मिलने पर पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना साइबर क्राइम, मुरादाबाद की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।