अमरोहा
अमरोहा में आम के बाग से मिली सिर कटी लाश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा जिले के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में एक आम के बाग में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को जमीन में दबाया गया था। कुत्तों ने शव को बाहर खींच लिया, जिससे वारदात का पता चला।
नौगावां सादात थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शव 10 से 12 दिन पुराना है। लाश का सिर गायब है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।