अमरोहा
अमरोहा में शहर भर में निकली तिरंगा यात्रा:पालिका अध्यक्ष समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए, बलिदानियों को किया नमन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष शशि जैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भारतीय सेना के सम्मान और राष्ट्रप्रेम को समर्पित थी। यात्रा में नगरवासी, स्कूली बच्चे, समाजसेवी और पालिका कर्मी शामिल हुए।
सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने कहा कि यह यात्रा सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करने का प्रयास है।
पुलिस बल की रही तैनाती
उन्होंने लोगों से देशहित और स्वच्छता के लिए साथ मिलकर काम करने की अपील की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस दौरान पूरे नगर में देशभक्ति का माहौल रहा।