अमरोहा में अवैध नर्सिंग होम और लैब पर कार्रवाई:स्वास्थ्य विभाग ने 4 प्रतिष्ठान किए सील, मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजा

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कई नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। नोडल अधिकारी के नेतृत्व में टीम सबसे पहले भानपुर फाटक स्थित आस्था मेडिकेयर पहुंची। यहां से एक मरीज को सरकारी अस्पताल भेजकर प्रतिष्ठान सील किया गया
फाजलपुर फाटक स्थित समर नर्सिंग सेंटर का संचालक टीम को देखकर फरार हो गया। यहां भर्ती तीन मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा सिहाली जागीर की चमन पैथोलॉजी लैब और अतरासी की मन्नत पैथोलॉजी लैब को भी सील किया गया
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतपाल सिंह ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों में या तो चिकित्सक मौजूद नहीं थे या अन्य कमियां पाई गईं। सभी संबंधितों से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं। वैध दस्तावेज न दिखाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई मंगलवार को जिला मुख्यालय पर हुई दिशा की बैठक के बाद की गई। बैठक में सांसद कंवर सिंह तंवर ने अवैध लैब व अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने भी तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे।