अमरोहा के हसनपुर में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:विद्युत कार्यालय का जनरेटर जला, कूड़े के ढेर तक पहुंची आग

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उत्तर प्रदेश
हसनपुर के अंबेडकर पार्क स्थित विद्युत उप खंड अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को एक बड़ी घटना सामने आई। कार्यालय के बाहर रखे ट्रांसफॉर्मर की लीड में शॉर्ट सर्किट हो गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी नीचे जमा कूड़े के ढेर में गिर गई।
कूड़े में आग लगने के बाद कार्यालय का जनरेटर भी इसकी चपेट में आ गया। जनरेटर से उठती आग की लपटों को देखकर आसपास के घरों में दहशत फैल गई। कार्यालय का स्टाफ तुरंत बाहर निकल गया और लोग अपने घरों से सड़क पर आ गए
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में लाखों रुपये कीमत का जनरेटर जलकर नष्ट हो गया।