रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल और सचिव संजय गर्ग बने
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ की कार्यकारिणी की बैठक रोटरी भवन में संपन्न हुई सर्वसम्मति से वर्ष 25 26 के लिए संजीव खंडेलवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया । सचिव संजय गर्ग को बनाया गया । वर्ष 26 27 के लिए रोहित जिंदल को प्रेसिडेंट नॉमिनी बनाया गया डॉक्टर विनोद पागरानी, विभोर भारतीय को वाइस प्रेसिडेंट, पंकज अग्रवाल सह सचिव, सुजीत जायसवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए। अंकुर बंसल, राजीव बूबना, दिनेश प्रधान, शोभित अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, डॉक्टर अनमोल अग्रवाल डायरेक्टर नियुक्त किए गए । रोटरी पब्लिक इमेज चेयरमैन कपिल अग्रवाल और अनूप अग्रवाल, सह मेला डायरेक्टर वीरेश कुमार अग्रवाल , मित्तल रोशन अग्रवाल को नियुक्त किया। मनोज खंडेलवाल, शरद अग्रवाल, अमित मल्होत्रा, प्रदीप मधवार, मनोज सेठी, शिशिर पांडे, अनिल अग्रवाल, दिनेश गोयल, मुकेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, घनश्याम खंडेलवाल अजय जसोरिया, नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल राजू खंडेलवाल को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है डॉ अरुण कुमार वन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, संजीव अग्रवाल विधायक बरेली कैंट, डॉक्टर आई एस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर रवि मेहरा, ध्रुव तिलक, अनुपम कपूर, दिनेश अग्रवाल, विशाल अरोड़ा विशेष कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए । मीडिया प्रभारी संदीप मेहरा को बनाया गया है ।