तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने कॉमन सर्विस सेंटर्स पर पहुंचकर जानी फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति
NPT उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। रविवार को तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा एवं नायब तहसीलदार हरीश जोशी ने नगर शाहबाद तथा क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री की स्थिति जानने के लिए सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर तथा तहसील क्षेत्र के किसानों को ज्यादा से ज्यादा फार्मर रजिस्ट्री करने की अपील की, तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा ने कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनेगी उन्हें जनवरी 2025 में मिलने वाली प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल पाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पाएगा, इसलिए उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि 31 दिसंबर 2024 तक फार्मर रजिस्ट्री करा लें, उन्होंने सीएससी संचालकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए मना न करें जो समस्याएं आ रही हैं उनसे प्रशासन को अवगत कराए जिससे समस्या का समाधान कराया जा सके। इस मौके पर संजीव कुमार तथा किसान व सीएससी के संचालक मौजूद रहे।साथ ही साथ ठंड बढ़ने पर तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा तथा नायब तहसीलदार हरीश जोशी ने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।