शामली

हैलीकाप्टर से पुष्पवर्षा के बीच धूमधाम से निकाली श्रीजी की भव्य शोभायात्रा

एनपीटी शामली ब्यूरो

शामली। शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे पंचकल्याण महोत्सव के दौरान बुधवार को जन्म कल्याणक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा वीवी इंटर कालेज से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से धूमधाम एवं हर्षोल्लास से निकाली गयी। शोभयात्रा में हैलीकाप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गयी। वहीं शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
जानकारी के अनुसार शहर के वीवी इंटर कालेज में चल रहे पंच कल्याण महोत्सव के दौरान बुधवार को सुबह 6 बजे श्री जिनाभिषेक एवं नित्यार्चन, सुबह 8 बजे तीर्थंकर जिन बालक का जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह 11 बजे कालेज प्रांगण से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा वीवी कालेज से प्रारंभ होकर शहर के फव्वारा चौंक, कबाडी बाजार, अजुध्या चौंक, बडा बाजार, गांधी चौंक, सुभाष चौंक, रेलवे रोड, तालाब रोड जैन मंदिर, मिल रोड, अग्रसेन पार्क, वर्मा मार्किट से होते हुए वापस वीवी इंटर कालेज पर जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रीजी का रथ, 12 प्रसिद्ध बैंड बाजे, ढोल नगाडे, भजन मंडली, 27 सुंदर एवं आकर्षक झाकियां, हाथी, रथ, ढोल पार्टी शामिल रही। शोभायात्रा को देखने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु सडकों के दोनों ओर नजर आए। शोभायात्रा पर हैलीकाप्टर द्वारा पुष्पवर्षा भी की गयी। शोभायात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। इस मौके पर प्रवीन जैन, अध्यक्ष मयंक जैन, वैभव जैन, प्रवीण जैन, वीरेश जैन, रवि जैन, आलोक जैन, कमल जैन, रितेश जैन, दिनेश जैन, शरद जैन, अनिल जैन, शिवम जैन, सिद्धार्थ जैन, अंकुर जैन, शिशिर जैन राहुल जैन पंकज जैन, स्वाति जैन, मृदुला जैन, नीरू जैन, ममता जैन, अंकित जैन, अरविन्द जैन, डीके जैन, राजीव जैन, विनय जैन, प्रवीण जैन, नवीन जैन, सुनील जैन, दिनेश जैन, सलेक चंद जैन, तरूण जैन, सतेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button