पाकुड़
मच्छर के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर परिषद ने वार्डों में कराई फॉगिंग

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), शहर के विभिन्न वार्डों में बढ़ते मच्छर का प्रकोप को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शुक्रवार देर रात को फॉगिंग किया गया। इससे शहरी क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप घटेगी। प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि पानी पड़ने के बाद मच्छर बढ़ा है और उसके काटने से बीमारी भी फैल रहा है। इसे देखते हुए शुक्रवार से नगर परिषद की ओर से फागिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। फॉगिंग नगर परिषद के सभी वार्डों में किया जाएगा। साफ-सफाई सहित दवा के छिड़काव शुरू होने से मच्छरों के आतंक से नगरवासियों को राहत मिलेगी।