आज से जिले में पशुओं का होगा निःशुल्क टीकाकरण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पशुओं में होने वाले खुरहा एवं मुंहपका रोग (FMD) एवं लंपी स्कीम डिजीज (LSD) से बचाव हेतु केंद्रीय योजना LH&DCP के तहत जिले में दिनांक 19 मई से निःशुल्क टीकाकरण अभियान पशुपालन विभाग के द्वारा चलाया जाएगा। जिसमें विभाग के अधिकृत टीकाकर्मी पशुपालकों के घर घर जाकर उनके गाय एवं भैंस जाति के पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करेंगे एवं इसकी प्रविष्टि ऑनलाइन पोर्टल पर की जायेगी। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० अनिल कुमार सिन्हा* ने जिले के पशुपालकों से अपील किया है कि अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं एवं टीकाकर्मियों को पशुओं से सम्बन्धित सही जानकारी दे। आपको बता दे यह एक अच्छी पहल है, जिसमें आपकी सहभागिता की भी जरूरत है। बेहतर होगा कि आपने आस पास के आमजनों को भी इस दिशा में जानकारी साझा करे, ताकि लोग अपने पशुओं की उपचार समय-अवधि में ही कराने में सफल हो सके।