शराब ओवर रेटिंग व स्कूल संचालकों की मनमानी के विरुद्ध अपना दल (क) ने मासिक बैठक का किया आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। रविवार को अपना दल कमेरावादी संगठन की मण्डल कार्यालय गायत्री नगर लाइनपार में मासिक बैठक में पब्लिक स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी/अवैध वसूली व देशी शराब पर हो रही ओवर रेटिंग, तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक व शिक्षण संस्थानों के आस-पास से शराब की दुकानें हटाने, प्रतिबंधित समय में शराब की बिक्री बंद कराने हेतु आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई, मासिक बैठक में मण्डल अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि जनपद में प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी और अवैध वसूली, तथा देशी शराब पर हो रही ओवर रेटिंग व प्रतिबंधित तथा समय में दुकान खुलने पर रोक लगाने, धार्मिक व शिक्षण संस्थानों के आस-पास से शराब की दुकानें हटाने हेतु कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए गए, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, तथा मुरादाबाद का प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा हैं। अब यदि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं हुई तो अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चितकालीन के लिये भूखं हड़ताल पर बैठेंगे। तथा यूपी के मुख्यमंत्री के मुरादाबाद आगमन पर ज्ञापन देंगे, व जनपद में जन जागरूक व हस्ताक्षर अभियान चला कर 51000 हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को दिल्ली जाकर ज्ञापन सौंपेगे, अब किसी भी हाल में मुरादाबाद की जनता के साथ लूट-खसोट, अत्याचार एवं अन्याय नहीं होने देंगे। इस अवसर पर मासिक बैठक में ठाकुर मंजू राठौर, अंकित ठाकुर, आंचल कश्यप, राकेश श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह, राहुल सागर, सोनू सिंह, बाबू खान, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।