उत्तर प्रदेश
कपड़े की दुकान में लगी अचानक आग
एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर जाखलोन कस्बा जाखलोन में मेन बाजार में लगभग शाम 4बजे अचानक कपड़े की दुकान में आग लग जाने के कारण लाखो रुपए का कपड़ों साहित अन्य सामान का माल खाक हो गया वहीं बताते चले की दुकानदार जब तक पास के मेडिकल स्टोर पर दबा लेने गया था उसके आने से पहले ही दुकान के अंदर का समान धू धू कर जलने लगा दुकानदार नारायन कुशवाहा ने जैसे ही आग को देखा अचेत खा कर गिर गया दुकानदारों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की माग की है जिससे दुकानदार अपना जीवन यापन कर सके।