शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने पत्रकार के पिता को दी श्रद्धांजलि

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन सैफ़नी के संस्थापक इरफान खा के पिता के देहांत पर शाहबाद में पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से शोकसभा का आयोजन किया गया।बताते चले कि सैफनी नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन सैफनी इकाई के संस्थापक इरफान खान के पिता बब्बन खान का सत्तर वर्ष की आयु में 15 मई को निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। दिल्ली अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। स्वर्गीय बब्बन खान का अंतिम संस्कार 16 मई, शुक्रवार को सुबह 10 बजे सैफनी की पुरानी ईदगाह परिसर स्थित कब्रिस्तान में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। जहां, सैफनी व दूरदराज से आये हजारों की संख्या में लोग दफन में शामिल हुए। उनके निधन पर पत्रकार जगत के साथ स्थानीय नागरिकों ने गहरा दुख व्यक्त किया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय बब्बन खान एक मिलनसार और समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, जिनकी कमी सैफनी क्षेत्र लंबे समय तक महसूस करता रहेगा। इस अवसर पर शाहबाद पत्रकार संगठन के संरक्षक सखावत अली, अध्यक्ष आफताब, संगठन के महासचिव सिफत मियां, वरिष्ठ सदस्य अखिलेश रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अहसान खान, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश शंकर, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, शावेज़ छोटे, विशाल जोशी, नेहा गुप्ता, जहीर खां, फैजी खा, वीरेंद्र मौर्य, तकरीर अहमद, इरफान मलिक, फहीम आतिश, शान मोहम्मद आदि रहे।
