बाइक से गिरकर वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल, रांची रिम्स रेफर

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ थाना क्षेत्र के चन्दवा-बालूमाथ मुख्य मार्ग एनएच-22 स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक वृद्ध महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओकिया मुरपा गांव निवासी 68 वर्षीय सीता मसोमात अपने पुत्र के साथ नगर से वापस अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान ओवरब्रिज के समीप बाइक असंतुलित हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूमाथ लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. अलीशा टोप्पो ने प्राथमिक उपचार किया। महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सड़क दुर्घटना में महिला के दाहिने पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज रिम्स में चल रहा है।