जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने दिये सख्त निर्देश
एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार जिले में अवैध खनन के रोक थाम को लेकर सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 26.04.2025 से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में 37 वाहनों को जब्त कर 02 प्राथमिकी दर्ज किइ गई है तथा 7,69,925.00 जुर्माना राशि की वसूली की गई। उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों , थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कारवाई करने का निर्देश दिया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मानसून को देखते हुए 10 जून से 15 अक्टूबर तक सभी बालू घाटों में उठाव बंद रहेगा। जिसपर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारी अपने स्तर से पत्राचार करके मुखिया को इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कैटेगरी 1 बालूघाटों से सम्बन्धित प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है, जो त्रुटिपूर्ण है। इस पर उपायुक्त महोदय द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को त्रुटियों का निराकरण करते हुए 15 जून तक प्रस्ताव जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में जिला अंतर्गत कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण, जांच, रॉयल्टी संग्रहण, आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया। उपायुक्त द्वारा संबन्धित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधिक्षक संजीव कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, सभी अंचल अधिकारी, संबंधित पदाधिकारी, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से थाना प्रभारी जुड़े थे।