बहराइच

संभावित बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी रखी जाएं: डीएम 

बहराइच। डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि समय से पूर्व मानसून के आगमन के पूर्वानुमान को मद्देनज़र रखते हुए संभावित बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्यों के सफल संचालन के सभी तैयारियां पूरी कर ली जायंे। डीएम ने कहा कि बाढ़ व कटान से सुरक्षा के लिए संचालित कार्यों की एसडीएम सतत निगरानी कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य वर्षा से पूर्व मुक्ममल हो जायें। डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए कार्मिकों की तैनाती के साथ साथ बाढ़ शरणालयों की पर्याप्त साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल व प्रसाधन इत्यादि के बन्दोबस्त कर लिये जायें। क्षेत्र में रह रहे नाविकों की सूची तैयार कर ली जाय तथा मोटर बोट, नावों की आवश्यकता इत्यादि का आंकलन कर समय पूर्व उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाय। डीएम ने एसडीएमों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अर्ली अलार्म सिस्टम के प्रति जागरूक किया जाय। बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को वितरण किये जाने वाले राहत सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। पशुओं के चारे के साथ-साथ हरा चारा चोकर की भी व्यवस्था किया जाय। बाढ़ के दौरान तथा उसके पश्चात संक्रामक रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाय। डीएम ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के संचालन के लिए प्रकाश हेतु वैकल्पिक प्रबन्ध भी किये जायें। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवा, एन्टीवेनम इत्यादि की भी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ ऐसी प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें कि संभावित बाढ़ के दौरान न्यून से न्यूनतम धन जन हानि हो तथा राहत एवं बचाव कार्यों को निर्बाध रूप से संचालित किया जाय।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button