दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल हालत गंभीर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो
कांधला।थाना क्षेत्र के इस्लामपुर घसौली मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य बाइक पर सवार दो लोग अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए राहगीरों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी इमरान अपनी बाइक पर सवार होकर देर रात किसी कार्य से गांव इस्लामपुर घसौली जा रहा था आरोप है कि जैसे ही बाइक सवार गांव चढ़ाव के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से बाइक पर सवार दो लोगों ने सामने की टक्कर मार दी। आरोपी टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों की माने तो हादसे में घायल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है और इलाज जारी है।
————