मुरादाबाद
फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू के वारंटियों पर की गई कार्यवाही

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
मुरादाबाद। भोजपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश में चलाए जा रहे अभियान तहत भोजपुर पुलिस के द्वारा वारंटीयो को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई, जिसमे सिरसबा दोराहा के चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने मो0 मेराज पुत्र गुलाब शाह उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी गांव ठीकरी थाना भोजपुर, उप निरीक्षक अंकुर चौधरी के द्वारा भोंदा पुत्र स्व0 मुनब्बर उम्र करीब 40 वर्ष, जाकिर पुत्र स्व0 मुनब्बर उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी गांव घोसीपुरा काफियाबाद थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को एनबीडब्लू के तहत बारंटीयो को गिरफ्तार कर उनपर कार्यवाही की गई है।