विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार (झा०खं०), लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग पंचायत के सिमरसोत ग्राम के चरकी डोरी बांध के समीप ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल लातेहार प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अन्तर्गत डीएमएफटी फंड लातेहार के द्वारा लगभग 5 करोड रुपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास पिता काटकर एवं पूजा अर्चना कर किया। इससे पूर्व पंडित आशीष ओझा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रकाश राम ने कहा कि यह पुल बनने से सिमरसोत, चरकी डोरी समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को बालूमाथ मुख्यालय आने-जाने में सहूलियत होगी। पहले बरसात के दिनों में यह पुल नहीं रहने से यहां के ग्रामीण मुख्यालय से कट जाते थे। इस मौके पर अखिलेश भोक्ता, कृष्ण यादव, पप्पू सिन्हा, संजय यादव ,सुनील पांडे, विजय यादव समेत के लोग मौजूद थे।