बूंदी

भारतीय सेना के अदमंय साहस शौर्य और पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली 

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

बूंदी । भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष में मंगलवार को  आजाद पार्क से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा से पूर्व शहर के गणमान्य लोग आजाद पार्क में एकत्र हुए । आजाद पार्क में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वक्ताओं ने भारतीय सैनिकों के पराक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि भारत की सेना के शौर्य, उनकी वीरता, उनके अतुलनीय साहस पर देश को गर्व है। हम भारत के वीर सैनिकों को सलाम करते हैं, जिन्होंने भारत के गौरव, सम्मान को बढ़ाया। लोगों के विश्वास को बढ़ाया है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सफल ऑपरेशन भारत की सेना ने किया। हम उनको सलाम करने जा रहे हैं। तिरंगा यात्रा भी उसी का एक हिस्सा है जहां राष्ट्रभक्ति की भावना जन-जन में प्रदर्शित हो रही है और देश का तिरंगा हमेशा ऊंचा रहे।

तिरंगा यात्रा आजाद पार्क से शुरू होकर एक खंभे की छतरी ,कोटा रोड, नागर सागर, कुंड चौगान दरवाजा, इंदिरा मार्केट, अहिंसा सर्किल, खोजा गेट होते हुए खेल संकुल के समीप शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई । तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए । तिरंगा यात्रा का आमजन और सामाजिक संगठनो  और सभी वर्गों के लोगों ने तिरंगा यात्रा का पुष्प वर्षा व शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया । तिरंगा यात्रा में महिला, ,पुरुष बच्चे  हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय ,  भारतीय  सेना  जिंदाबाद के उद्घोष लगाते हुए चल रहे थे ।

मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि इस दौरान जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, तिरंगा यात्रा जिला संयोजक महापुर सभापति महावीर मोदी ,  पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी, पूर्व विधायक अशोक डोगरा ,के पाटन पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल,  जिला सहसंयोजक राधेश्याम गुर्जर ,शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, शहर संयोजक महावीर जैन,  सहसंयोजक संजय भूटानी, गौरव वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कुंज बिहारी बिल्या, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा ,शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव,  सभापति सरोज अग्रवाल ,पूर्व उप जिला प्रमुख आशा मीणा, डॉक्टर बृजबाला गुप्ता, मोजी नुवाल, लंगर साहब गुरुद्वारा प्रधान सुखविंदर सिंह, द्वारका मंत्री , संजय लाठी, सुशील मेहता, महेश जिंदल, अमित निंबार्क, भगवान लाडला ,  सहित  जिले भर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button