56 करोड़ बजट के बावजूद सड़को का निर्माण कार्य अधूरा

नेशनल प्रेस टाइम ,ब्यूरो
बरेली। मानसून आने में एक माह से भी कम का समय बचा है। शासन से 56 करोड़ रुपये से अधिक का बजट फरवरी माह में जारी किए जाने के बाद भी महज पचास फीसदी सड़कों का ही निर्माण कार्य पूरा किया जा सका है। ऐसे में ऐसे में जिले की सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य पूरा करना पीडब्ल्यूडी के सामने चुनौती बना हुआ है।
बता दें, पिछले साल मानसून में क्षतिग्रस्त और पांच वर्षों से कई सड़कों का नवीनीकरण कार्य नहीं होने से राहगीरों को गड्ढों वाली सड़कों से आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा था। ऐसे 89 मार्गों के लिए पीडब्ल्यूडी ने शासन को नवंबर माह में डीपीआर भेजकर बजट की मांग की गई थी। जनवरी और फरवरी में इन सड़कों के लिए 56 करोड़ रुपये से अधिक का बजट जारी होने के बाद विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मार्च माह के अंत में प्रमुख मार्गों समेत अन्य सड़कों का निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया गया।
अब मई का महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है। काम शुरू हुए दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन सड़कों का पचास फीसदी ही निर्माण पूरा हो पाया है। इधर, ठेकेदारों की मानें तो सामान्यतः जिले में 15 जून के बाद कभी भी मानसून दस्तक दे देता है। इसके बाद निर्माण कार्यों पर विभाग की ओर से रोक लगा दी जाती है। निर्माण कार्यों पर यह रोक अक्टूबर माह तक रहती है। ऐसे में विभाग के लिए जून माह तक सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना चुनौती का विषय बना हुआ है।