एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के छात्र कादिर खान का राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ चयन
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 जनवरी से 8 जनवरी तक झारखंड के रांची में आयोजित किया जाएगा जिसमें एफ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली के छात्र कादिर खान 400 मी दौड़ में अंदर-19 में सिलेक्शन हुआ आज 30 दिसंबर को कादिर खान को प्रबंध कमेटी ने कादिर खान को ट्रैकसूट ब किट देकर सम्मान किया कादिर खान को 2 जनवरी प्रातः 10:00 बजे तक डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय कीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश स्टेडियम अयोध्या में उपस्थित होना है उत्तर प्रदेश के सभी चयनित खिलाड़ी 2 तारीख को सभी इकट्ठे होंगे कादिर खान को इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने भी बधाई दी और शारीरिक शिक्षक शाहिद रज़ा ने कादिर खान को ट्रैक सूट व किट देकर उसको बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी प्रकार आगे भी अपने विद्यालय अपने जनपद और स्टेट का नाम रोशन करते रहें और पूरे स्टाफ ने भी कादिर खान को बधाई दी