झामुमो ने मनाया स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 16वीं पुण्यतिथि

एनपीटी पाकुड़
ब्यूरो, पाकुड़ (झा०खं०), झामुमो के जिला कार्यालय पाकुड़ में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की 16वीं पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मानाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम सहित उपस्थित सभी वींग्स के झामुमो कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वही जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम ने उपस्थित सभी झामुमो कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दुर्गा सोरेन की राजनीतिक जीवनशैली पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनकी योगदान से प्रेरणा लेना चाहिए। उनकी लगन और कठोर परिश्रम एवं दूरदर्शी सोच ने पार्टी को आगे ले जाने में काफी सहायक साबित हुआ है। कहा उनकी योगदान पर यदि प्रेरणा लेकर हम प्रयास करे तो निश्चित रूप से पार्टी को एक मजबूत टीम के साथ एक नई दिशा भी मिलेगी। मौके पर केन्द्रीय सदस्य पिंकु शेख, जिला कार्यालय सचिव मिथिलेश घोष, पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष इस्लमाइल रहमान, मोबारक हुसैन, पिंकु शेख, प्रकाश सिंह, हैदर शेख, आलमगीर आलम, साफु शेख, यूसुफ खान, नजरुल ईस्लाम, रफीकुल ईस्लाम सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान मुकेश सिंह, मुस्लेहुद्दिन शेख, मिथलेश घोष, यूसुफ़ खान, मुबारक हुसैन, प्रकाश सिंह, साफु शेख, आलामगीर आलाम, अकबर हुसैन अन्य समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।