समर कैम्पः डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने शुरू की तैयारियां।

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
ललितपुर। स्कूल शिक्षा महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैम्प को आयोजित करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में समर कैम्प 21 मई से 10 जून 2025 तक आयोजित करने के निर्देश दिये। यह आयोजन सभी विद्यालय सुबह 7 से 10 बजे तक करेंगे। प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अभिभावक विद्यार्थी सहमति से समर कैम्प में बच्चों को न रोका जाये। समर कैम्प की गतिविधियां करते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी न की जाये तथा समर कैम्प का आयोजन धूप में न किया जाये। – समर कैम्प में पारंपरिक गतिविधियों को न किया जाये। नई गतिविधियां करायी जायें। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया कि सीएमओ,
उद्यान अधिकारी, क्रीड़ाधिकारी को उन विद्यालयों की सूची उपलब्ध करा दी जाये जिनमें समर कैम्प का आयोजन किया जाना है ।डीआईओएस ने अवगत कराया कि सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह समर कैम्प हेतु विकसित मॉडयूल में दिवसवार, सुझावात्मक गतिविधियों में परिवेश के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर लें। बैठक में सीएमओ, बीएसए, उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य जीआईसी उपस्थित रहे।