मई माह का राशन 25 मई तक प्राप्त करे इसके बाद 3 महीने का राशन एक साथ मिलेगा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
गुना : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यान्न को अब उपभोक्ता 25 मई तक ही प्राप्त कर सकेंगे। राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं को माह मई का राशन, 25 मई तक वितरण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके पश्चात माह जून, जुलाई एवं अगस्त का 3 माह का राशन एकमुश्त एक साथ सभी उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। जिले में अभी 70% से अधिक उपभोक्ताओं ने मई माह का राशन प्राप्त कर लिया है, शेष रहें उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह अपनी-अपनी दुकानों पर जाकर 25 मई तक राशन प्राप्त कर लें इसके पश्चात राशन प्रदाय नहीं किया जाएगा। सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानदार अपनी-अपनी दुकान खोलना सुनिश्चित करें एवं सभी खाय विभाग व सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दुकानों को खुलवाए और सामग्री वितरण कराना सुनिश्चित कराएं। वितरण कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं की जाए। यदि कोई दुकानदार दुकान नहीं खोलता है तो उसकी शिकायत क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं जिला खाद्य कार्यालय, गुना में भी की जा सकती हैं।