सरस्वती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कैराना। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक स्टाफ ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगाए गए।
गुरुवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र कुमार व प्रधानाचार्य राजीव कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया। तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर सरस्वती शिशु मंदिर, चौक बाजार, जोडवा कुआं, निर्मल चौराहा, पीपलोतला, पट्टोंवाला, मुख्य शामली-कैराना मार्ग, पुराना बिजलीघर से होते हुए वापिस विद्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा पर नगरपालिका स्टाफ एवं नगर के बाशिंदों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। तिरंगा यात्रा के दौरान लगाए गए भारतीय सेना जिंदाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के जयघोष से आसमान गूंज उठा। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम, सुदेशपाल आर्य, डॉ. रमेश, डॉ. श्रवण कुमार, रामकुमार समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।