झारखंड
महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक में विधायक कल्पना सोरेन समेत विधायक निशात आलम ने भी की शिरकत

एनपीटी,
झारखण्ड विधानसभा परिसर में महिला एवं बाल विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति कल्पना मुर्मू सोरेन ने की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाओं, नीतियों और जमीनी कार्यान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में उल्लेखनीय समिति की सदस्य विधायक निशात आलम, ममता देवी, पूर्णिमा दास साहू एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने सकारात्मक सुझावों और मुद्दों पर गंभीर चर्चा की, जिससे महिला और बाल हित से जुड़ी योजनाएं और भी प्रभावशाली बन सके।