नंगलाराई में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर जलकर खाक

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
कैराना। खादर क्षेत्र के गांव नंगलाराई में आकाशीय बिजली गिरने से छप्पर के नीचे खड़ा किसान का महिंद्रा ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, किसान का कमरे में रखा भूसा भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। विगत बुधवार शाम अचानक हुई आंधी-बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। खादर क्षेत्र के गांव नंगलाराई निवासी इलियास पुत्र अफलातून का महिंद्रा-575 ट्रैक्टर घर के सामने स्थित छप्पर के नीचे खड़ा था। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली छप्पर पर आकर गिरी, जिससे छप्पर में आग लग गई। छप्पर में खड़ा किसान का ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया। किसान ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ में मिलकर पानी व मिट्टी आदि से छप्पर व ट्रैक्टर में लगी आग पर बामुश्किल काबू पाया। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।