ललितपुर
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर रविवार की सुबह ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। नगर के मोहल्ला नई बस्ती सिविल लाइन निवासी किशोर कुमार सिंधी पुत्र वासुदेव उम्र करीब 62 वर्ष रविवार सुबह पत्नी को ट्रेन में बैठाकर प्लेटफार्म नम्बर से एक पर लाइन पार कर आ रहे थे। तभी दौरान तेजगति से आ रहे ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गयी। जानकारी मिलती ही परिजन मौके पर पहुंच गये। शिनाख्त उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक कृष्णा टाकीज के सामने एक मोबाइल की दुकान संचालित करता था।