गोड्डा

लोक अदालत में 12 मामलों का निष्पादन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।

गोड्डा : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शनिवार को डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में सुलहनीय मामले के निष्पादन को लेकर लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित 12 वादों का निष्पादन कर 35000 रूपये की राशि का समझौता किया गया। निष्पादित मामले में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के मामले, बिजली बिल, पानी बिल, उपभोक्ता वाद से संबंधित मामले, एमएसीटी से संबंधित मामले, मेट्रीमोनियल वाद के मामले, अन्य सिविल वाद, एक्साइज, सर्टिफिकेट आदि मामले शामिल थे। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर छह न्यायिक बेंच का गठन किया गया था।

प्रथम न्यायिक बेंच पर पारिवारिक विवाद, मेट्रीमोनियल वाद एवं 125 सीआरपीसी से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय व चीफ एलएडीसी संजय कुमार सहाय कर रहे थे।

दूसरे न्यायिक बेंच पर एमएसीटी, सिविल अपील, क्रिमिनल अपील, रेवेन्यु वाद, श्रम वाद एवं अन्य ट्रिव्यूनल से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इस बेंच पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार पवन एवं एलएडीसी रीतेश कुमार सिंह मामले की सुनवाई कर रहे थे। तृतीय न्यायिक बेंच पर बिजली से संबंधित मामले का निष्पादन किया जा रहा था। इसके लिए द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निरुपम कुमार, एलएडीसी राहुल कुमार सुनवाई कर रहे थे। चौथे न्यायिक बेंच पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट के मामले, सबजज पंचम प्रवीण उरांव एवं एसडीजेएम कोर्ट के मामले की सुनवाई हुई। इस बेंच पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण शर्मा एवं एलएडीसी अजीत कुमार मामले की सुनवाई कर रहे थे। पांचवें न्यायिक बेंच पर सबजज प्रथम सह एसीजेएम, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अमित बंसल एवं सबजज तृतीय कोर्ट के मामले की सुनवाई की गई। इस बेंच पर सबजज तृतीय रेमी प्रफुल्ल बा एवं एलएडीसी आयुष राज सुनवाई कर रहे थे।

छठे न्यायिक बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कल्याण, खालिद रसीद अली अहमद,सतीश कुमार मुंडा एवं मुक्ति भगत के कोर्ट से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। इस बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी खालिद रसीद अली अहमद एवं एलएडीसी लीली कुमारी सुनवाई कर रहे थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button