महरौनी से अंजनी माता तक सैकड़ो स्वयंसेवक साईकिल से पहुंचे
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर महरौनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महरौनी की तत्वाधान में सहायक यात्रा का आयोजन किया गया l रविवार को आयोजित हुई इस साहसिक यात्रा में सैकड़ो स्वयंसेवक साइकिल चलाकर महरौनी से अंजनी माता मंदिर कुम्हेढ़ी पहुंचे l महरौनी के सीवी गुप्ता मैदान से प्रारंभ हुई यह साहसिक यात्रा नगर से होते हुए बुंदेलखंड में प्रसिद्ध माता अंजनी के धाम पहुंची l माता अंजनी मंदिर के पास सैकड़ो स्वयंसेवकों द्वारा शाखा लगाई गई l इस दौरान मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह द्वारा स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लिए युवाओं की आवश्यकता है l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ युवाओं को जागरुक कर उन्हें राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दे रहा है l नगर संघ चालक शिवनारायण एवं खंड संघ चालक रमेश परिहार द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य है कि हम अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे l समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों से एकता का परिचय होता है l आज भारत में हिंदू समाज को एक होने की आवश्यकता है l हमें शाखा के माध्यम से शारीरिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनना है l कार्यक्रम के दौरान नगर प्रचारक राघवेंद्र द्वारा क्षेत्र में लग रही संघ की शाखाओं में युवाओं को जाने का आह्वान किया l उन्होंने क्षेत्रीय युवाओं से संघ के सभी तरह के कार्यक्रमों में जुड़ने की अपील की l यात्रा के पश्चात् अंजनी माता मैदान पर शाखा लगाई गई तथा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया l तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों को भोजन कराया गया l इस दौरान जिला घुमंतू प्रमुख नारायण दास, सह जिला बौद्धिक प्रमुख महेश पटेरिया, खंड कार्यवाह चंद्रप्रताप, नगर कार्रवाह प्रवीण, नगर शारीरिक प्रमुख आशीष साहू, व्यवस्था प्रमुख शिवाजी, नगर व्यवस्था प्रमुख प्रभाकर , ब्रजेश, सुरेन्द्र , अखिलेश्वर श्रीवास्तव, राज
खंड व्यवस्था प्रमुख राजाजी, तथा मंडल कार्यवाह नारायण सिंह, हरगोविंद कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे l