लातेहार

112 आम के पौधों को अज्ञात मनचलों ने तोड़ा, किसान का दस लाख का नुकसान

एनपीटी ब्यूरो, लातेहार (झा०खं०) लातेहार जिला के बारियातू थाना क्षेत्र अन्तर्गत गाड़ी ग्राम के लोदमदाग टोला स्थित पैसराही बिरहोर पतरा में गुरुवार की रात अज्ञात मनचलों ने किसान शंकर उरांव की एक एकड़ भूमि पर लगे 112 आम के पौधों को तोड़कर व काटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस घटना से किसान को लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान शंकर उरांव ने बताया कि मैं गुरुवार की शाम रोज की तरह बागवानी का कार्य कर घर लौटे थे। शुक्रवार की सुबह जब मैं आम बगान में पहुंचे तो देखा कि सभी पौधे तोड़े और काटे जा चुके हैं। यह देख मैं सन्न रह गया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे सब कुछ लुट गया हो। उन्होंने बताया कि यह बागवानी उनके सपनों का आधार था, जिसे उन्होंने बच्चों की तरह पाला था। शंकर उरांव ने दो वर्ष पूर्व मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना में 112 आम के पौधे लगाये थे। बीते दो वर्षों में उन्होंने तपती धूप में पौधों की सिंचाई, दवा का छिड़काव एवं सफाई जैसे कार्य कर उसकी देख-भाल की थी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में रोजगार सेवक, प्रखण्ड प्रशासन और थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग:
मनरेगा बीपीओ केतन गुप्ता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह प्रखण्ड में पहली घटना है। किसान कड़ी मेहनत के साथ दो साल तक पौधा को सुरक्षित बचाया। वह फल देने को था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मुखिया सरिता देवी ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अज्ञात मनचलों ने न सिर्फ किसान की मेहनत को बर्बाद किया है, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लिया जायेगा।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button