शामली

लेखपाल पर पुश्तैनी जमीन की फसल कटवाने का आरोप।

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो। 

चौसाना। क्षेत्र के गांव भड़ी कोरियान में पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। गांव निवासी इस्तकार ने जिलाधिकारी शामली को प्रार्थनापत्र देकर लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह खसरा नंबर 505 और 510 पर वर्षों से खेती कर रहे हैं और वहां गन्ने की फसल खड़ी थी। लेकिन लेखपाल दिनेश दुबे ने पुलिस बल के साथ मिलकर बिना किसी पूर्व सूचना के दो बिघा गन्ने की फसल कटवा डाली।

इस्तकार का कहना है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी है और परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा भी। उनका आरोप है कि लेखपाल ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से मिलकर जानबूझकर उनकी फसल कटवाई है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वहीं लेखपाल दिनेश दुबे ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह एसडीएम के निर्देश पर ग्राम समाज की भूमि की पैमाइश करने और निशानदेही के लिए मौके पर पहुंचे थे।  वही पुलिस की मौजूदगी में केवल जमीन की माप-जोख और सीमांकन का कार्य कर रहे थे। किसी प्रकार की फसल नहीं कटवाई है और यदि किसी व्यक्ति ने फसल काटी है तो वह नियमविरुद्ध है। ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button