जातीय जनगणना खिलाफ झामुमो का 27 मई को धरना प्रदर्शन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), भारत सरकार द्वारा बगैर आदिवासी धर्म कोड लागू के ही जातीय जनगणना कराये जाने की निर्णय पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी ना ख़ुश नजर आ रहे हैं। जिसका नतीजा है कि झामुमो जातीय जनगणना के खिलाफ एकजुट होकर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। वही शनिवार को झामुमो के पाकुड़ कार्यालय में पाकुड़ प्रखण्ड अध्यक्ष मुस्लेहुद्दीन शेख की अध्यक्षता में हुई बैठक में झामुमो कार्यकर्ताओ ने काफी तादाद में शिरकत की। वही मुस्लेहुद्दीन शेख ने बताया कि आदिवासी अस्मिता से जुड़े सरना धर्म कोड/ आदिवासी धर्म कोड लागू किये बिना ही केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने कीज्ञनिर्णय लिया गया है। जिसके खिलाफ झामुमो एकजुट होकर नियमानुसार विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पाकुड़ गोकुलपुर स्थित इंडियन ऑयल (पेट्रोल पंप) के समीप झामुमो 27 मई 2025 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देगी। जिसके ध्यानार्थ आमजनों सहित झामुमो कार्यकर्ताओं को समयावधि में ही धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। ठक में काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।