पाकुड़
डीडीसी ने जेएसएफसी गोदाम में आवंटित खाद्यान्न का किया निरीक्षण

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने पाकुड़ प्रखण्ड स्थित जेएसएफसी गोदाम में आवंटित खाद्यान्न का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार व जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित थे। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने आवंटित चावल, गेहूं, नमक व चीनी का निरीक्षण कर भंडार पंजी, निरीक्षण पंजी, आगत- निर्गत पंची, डोर स्टेप डिलीवरी से सम्बन्धित रजिस्टर की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। रोस्टर के आधार पर खाद्यान्न विक्रेता तक राशन भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ साफ सफाई एवं तीन महीनों के अनाज वितरण को लेकर रखरखाव का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।