अमेठी
जलबिरादरी द्वारा किया गया सम्मानित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
अमेठी। उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए अमेठी जलबिरादरी ने रेलवे स्टेशन अमेठी में कार्यरत रहे, रेलवे सुरक्षा बल के चौकी प्रभारी चंद्रशेखर मिश्र को सम्मानित किया गया।
शनिवार को अमेठी जलबिरादरी की ओर से रेलवे स्टेशन अमेठी के हाल में रेलवे सुरक्षा बल के चौकी प्रभारी चंद्रशेखर मिश्र का सेवा निवृत्त के मौके पर उनके द्वारा विभाग तथा यात्रियों की उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए अमेठी जल बिरादरी द्वारा अंगवस्त्र,मोमेंटो एवं जल दर्पण भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर संयोजक अमेठी जलबिरादरी डॉ अर्जुन पाण्डेय,नए चौकी प्रभारी जगमोहन डीमरी, सम्पादक संतोष श्रीवास्तव, शिवसागर सिंह के के शर्मा, कैलाश नाथ शर्मा, के के सिंह ,
महिला सिपाही विभा सिंह एवं सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।