बाराबंकी
थाना समाधान दिवस में जनता की सुनवाई बाराबंकी में 170 में से 90 शिकायतों का निस्तारण, पुलिस-राजस्व टीम गठित

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो
बाराबंकी : थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने थाना देवा में जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
थाना देवा में जनसुनवाई के दौरान 5 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी मामलों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया।
जनपद के सभी थानों में क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 170 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 90 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
