धार्मिक आयोजनों की मर्यादा को लेकर हिंदू संगठनों ने डीएम-एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

नेशनल प्रेस टाइम्स,ब्यूरो।
मथुरा। वृंदावन में सनातन धर्म की धार्मिक परंपराओं और आयोजनों की शुद्धता बनाए रखने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदुत्व कला एकता संगठन, काशी विद्वत परिषद और धर्माचार्य संघ के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि हाल के वर्षों में कुछ व्यक्ति जो अन्य धर्मों से संबंधित हैं, फर्जी हिंदू नामों और पहचान पत्रों के सहारे भागवत कथा, रामकथा, भजन संध्या, देवी जागरण जैसे पवित्र आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। संगठनों का कहना है कि ये लोग आयोजन स्थल पर तिलक को मिटा देते हैं और देवी-देवताओं के चित्रों को अनादरपूर्वक वहीं छोड़ देते हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आयोजनों में भाग लेने वाले ऐसे लोग मांसाहारी हैं जबकि सनातन धर्म के पवित्र आयोजनों में लहसुन-प्याज तक वर्जित माना जाता है।