वट सावित्री पूजा हेतु महिलाओं में उत्साह का आलम

बासु कुमार मरीक
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, गोड्डा (झा०खं०), महागामा के बसुआ चौक पर वट सावित्री पूजा के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा सामग्री की खरीदारी करने आई महिलाओं और राहगीरों की वजह से चौक पर जबरदस्त जाम लग गया। हालात ऐसे रहा कि आमजन को निकलने की जगह तक नहीं मिली। सुबह से ही बाजार में बांस के पंखे, डलिया, चूड़ी-सिंदूर और फल-फूल खरीदने वालों की कतारें लगा रही। सड़क किनारे ठेले और अस्थायी दुकानों ने रास्ता और तंग/ आवागमन बाधित कर दिया था। भीड़ का आलम ऐसा कि दोपहर तक पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। हालांकि, पूरे इलाके में व्रत को लेकर उत्सव जैसा माहौल था। महिलाएं पूरे जोश से तैयारियों में जुटी रही। आज सोमवार को 11:15 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में व्रत करने की बात कही गई। सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए विधिवत पूजा की तैयारी की।