एसीसीएई की बैठक में डीसी ने दिया अहम निर्देश

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला मॉनिटरिंग कमिटी ऑन असेंबली इलेक्शन की बैठक में यथाशीघ्र एसीसीएई का गठन कर जून माह के प्रथम सप्ताह में ही बैठक करने की निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिला मॉनिटरिंग कमिटी ऑन असेंबली इलेक्शन का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुलभ और समावेशी चुनाव प्रक्रिया हेतु जिले में किये जा रही विभिन्न उपायों की निगरानी और मुल्यांकन किया जाना है। इस हेतु मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं का मैपिंग कराना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि प्रोजेक्ट समावेश के तहत 22 मार्च से 27 मार्च 2025 तक सभी मतदान केदो में विशेष कैंप एवं घर-घर सर्वे का आयोजन किया गया था। इस क्रम में दिव्यांग नागरिक को से भी 79 आवेदन प्राप्त किए गये थे। जिले में कुल पीडब्ल्यूडी मतदाता 14095 है एवं वरिष्ठ मतदाता 2407 है,इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छुटे हुई दिव्यांग नागरिकों को मतदाता सूची में निबंधन हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन करने की हिदायत दी। इसके अलावे उपायुक्त ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिये।