35 साल पूर्व नाले और नगर पंचायत की भूमि पर बनी बिल्डिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। शहर में नाले और नगर पंचायत की भूमि पर बनी एक चर्चित बिल्डिंग पर आखिरकार नगर पंचायत प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया। जिसकी चर्चा पूरे दिन हर किसी की जुबान पर रही।शाहबाद के ढकिया तिराहे पर नाले और नगर पंचायत की भूमि पर लगभग 35 वर्ष पूर्व नगर के ही रहने वाले हाजी सलीम कुरैशी द्वारा मार्केट सहित बिल्डिंग का निर्माण कराया था। जिस पर कई बार नगर पंचायत द्वारा समय समय पर कार्यवाही का अल्टीमेटम भी दिया गया था। लेकिन अब अतिक्रमण हटाने को चलाए जा रहे अभियान में आखिरकार यह बिल्डिंग भी जद में आ ही गई, और बुधवार को बिल्डिंग पर बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए जमीदोज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम में पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत ने बिल्डिंग पर पहुंचकर बुधवार सुबह तक पूरी इमारत खाली करने का अल्टीमेटम देने के बाद बुधवार सवेरे ही नगर पंचायत प्रशासन 3 जेसीबी लेकर बिल्डिंग पर कार्यवाही करने पहुंच गया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बिल्डिंग को गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी। शाम होते होते इमारत का ज्यादातर हिस्सा जमीदोज कर दिया गया। ढकिया तिराहे पर बिल्डिंग को टूटते देखने वालो की भारी भीड़ जमा रही। इस दौरान पूरे दिन पुलिस लोगो को मौका स्थल से हटाती रही। बिल्डिंग गिराने की कार्यवाही के दौरान कोतवाल पंकज पंत, नायाब तहसीलदार हरीश जोशी, ईओ पुष्पेंद्र राठौर, उपनिरीक्षक आदेश कुमार, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, राजस्व निरीक्षक संजय सक्सेना, हल्का लेखपाल राजकुमार शर्मा मौजूद रहे।