धनबाद
30 मई को होगा सीआईटीयू का स्थापना दिवस समारोह
संतोष कुमार दे
नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो, धनबाद (झा०खं०), रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में कैलाश भुइयां की अध्यक्षता में आयोजित BCKU की एक बैठक शनिवार की देर रात को सम्पन्न हुई। बैठक के चर्चा के पश्चात 30 मई 2025 को CITU-(Centre of Indian Trade Unions) का स्थापना दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। 30 मई 19970 को CITU का स्थापना किया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ श्रमिकों का मुख्य रूप से सम्मान कार्यक्रम होगा। बैठक को सीटू झारखण्ड राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद राजा, राजु राजवार, रूस्तम अंसारी,संजय महतो,अमृत महतो,लखन मुर्मू,मनु टुडू, राजु महतो ने भी सम्बोधित किया।